रायगढ़। कांग्रेसी नेता के पोते एवं खरसिया के ट्रांसपोर्ट के बेटे शिवांश को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की टीम ने चंद घंटों में ही सब कुशल बरामद कर लिया है वही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर है ।

नौकरी से निकाले जाने के बाद रसोइए ने लिया था बदला
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसकी माने तो दो दिन पहले किसी बात को लेकर अपहृत बच्चे शिवांश के परिजनों और रसोइया में नोक-झोंक हुई थी ऐसे में बात बढ़ने पर रसोइए को काम से निकाल दिया गया था । शनिवार की शाम लगभग 5 बजे रसोइया फिर वापस शिवांश के घर आया और और उनसे यह कहा कि उसका कुछ सामान यहां छूट गया है जिसे वह लेने आया है ।

जब वह बाहर निकला तो बच्चे पर लॉड जताते हुए उसे चिप्स कुरकुरे खिलाने ले गया। जिसके बाद रसोईया लगभग 6:00 बजे शिवांश को अपनी बाईक में बैठाते हुए वहां से दूर चला गया । काफी देर बाद भी जब वह बच्चे को लेकर घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी और उन्होंने बच्चे की खोज खबर लेनी शुरू कर दी देर हो जाने के कारण । परिजनों ने जब अपने रसोइए को फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। ऐसे में घबराए परिजनों ने घटना की सूचना देने के लिये खरसिया चौकी पहुंचे।जहाँ खरसिया चौकी प्रभारी नंद किशोर गोतम,खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू,एसडीओपी पितांबर सहित अधिकारियों से पीड़ित परिजनों ने बात करके लिखित शिकायत दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सी.सी.टी.वी फुटेज की जांच प्रारम्भ किया। तो पाया कि अपहरित बच्चा और रसोइए एक बाइक पर सवार होकर जाते दिखे। बच्चे के परिजन घटना को अपहरण से जोड़ रहे हैं। इस बात की आशंका को लेकर पुलिस ने भी बच्चे और रसोईये की खोजबीन तत्काल शुरू कर दी। खरसिया के कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में रसोइए और बच्चे का CCTV फुटेज से प्राप्त स्क्रीन शॉट फ़ोटो को वायरल किया है। इसके साथ ही रसोइए का आधार कार्ड डिटेल भी सोशल मीडिया में जारी किया गया था। अंततः देर रात यह सुखद समाचार आया कि पुलिस ने शिवांश को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है। इस पूरे वारदात और पुलिस की सफलता का खुलासा सुबह आईजी की उपस्थिति में किए जाने की बात की जा रही है।