जय माँ सर्वमंगला गौ सेवाधाम कोरबा की गौवंशों को दुघर्टना से बचाने अनुकरणीय पहल,1200 से अधिक मवेशियों के गले मे बांधा रेडियम पट्टी …..

कोरबा। जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम कोरबा द्वारा गौवंशों को दुघर्टना से बचाव हेतु रेडियम पट्टी लगाया गया।
सेवाधाम के गौ सेवक कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर चौथे वर्ष यह कार्य आमजन और मवेशियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।

कटघोरा, भैसमा,पताढ़ी, पहंदा, सरगबुंदिया, बांकीमोंगरा, कोहड़िया, सर्वमंगला रोड, पुराना बस स्टैंड, सीतामणी के क्षेत्रों में 1200 से अधिक गौवशों के गले में गौसेवकों द्वारा रेडियम पट्टी लगाया गया।
जन सहयोग से संचालित हो रहे गौ सेवा धाम के कार्यकर्ताओं ने रेडियम पट्टी लगाने का काम भी जन सहयोग के जरिए पूरा किया है।