14 साल भारत आ रहे लियोनेल मेसी ,सचिन ,रोहित ,विराट के साथ वानखेड़े में खेलेंगे क्रिकेट मैच ….

एजेंसी । अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल के लंबे समय के बाद भारत आ रहे हैं. वो 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कुल तीन जगह का दौरा करेंगे. बड़ी खबर ये है कि ये सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी नजर आएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी इन दो दिग्गजों के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

सचिन-विराट और रोहित के साथ खेलेंगे मेसी👇

रिपोर्ट्स की मानें तो लियोनेल मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आएंगे जहां वो 7 खिलाड़ियों का एक क्रिकेट मैच खेलेंगे. इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शरीक होंगे. बता दें मेसी 3 दिन के लिए भारत आ रहे हैं. वो 13 से 15 दिसंबर तक कोलकाता, दिल्ली और मुंबई का दौरा करेंगे. मुंबई में दिग्गज वानखेड़े स्टेडियम 14 दिसंबर को एक इवेंट के लिए जाएंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के कई धाकड़ मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से एक वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच भी है जो टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें मेजबान भारत ने जीत दर्ज की थी.

कोलकाता जाएंगे मेसी👇

इसके अलावा मेसी कोलकाता भी जाएंगे और वहां उनको ईडन गार्डन में सम्मानित भी किया जाएगा. इस इवेंट में वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं. कोलकाता में अपने दौरे के दौरान लियोनेल बच्चों के लिए एक फुटबॉल वर्कशॉप भी आयोजित करवाएंगे और साथ ही वो फुटबॉल क्लिनिक को भी लॉन्च करेंगे. उनके सम्मान में ‘Goat Cup’ टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा.

6 जून को केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम जिनकी कप्तानी लियोनेल मेसी करेंगे वो अक्टूबर या नवंबर में केरल एक फ्रेंडली मैच खेलने आएंगे. ये मुकाबला तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. केरल सरकार से इसकी बात हो चुकी है.

2011 में आए थे आखिरी बार👇

लियोनेल मेसी ने इससे पहले 2011 में भारत का दौरा किया था. उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेला था. अब 14 साल के बाद वो एक बार फिर से भारत का दौरा कर रहे हैं. ये सुनकर फुटबॉल के सभी फैंस काफी खुश है.