बिलासपुर । शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने जिला और निगम प्रशासन ने नई सड़को और फ्लाई ओवर का प्रस्ताव शासन को भेजा। इसमें से पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजे गए राजीव गांधी इंदिरा सेतु के ऊपर तक फ्लाइओवर निर्माण को मंजूरी भी मिल गई है, ये फ्लाईओवर सरकण्डा मोपका और कोनी तरफ डायवर्ट होगा। इसके अलावा अरपा तट के नवनिर्मित सड़क के दूसरे फेज की स्वीकृति भी मिल गई है। इसके आगे के दोनों तरफ प्रस्तावित सड़को के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।
इसके अलावा शहर के नए जुड़े इलाके सरकण्डा के अशोक नगर- बिरकोना रोड और नए क्षेत्र मंगला के सड़क विस्तार को भो मंजूरी मिल गई है। निगम और पीडब्ल्यूडी ने टेंडर और अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है, बारिश के बाद युद्ध स्तर पर इन सड़कों के विस्तार का कार्य शुरू कराया जाएगा। निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सिटी बस योजना समेत और कई विकास के कार्यो पर फोकस किया जा रहा, शहर का विस्तार हुआ नई कालोनियां अस्तित्व में आई आबादी भी बढ़ी लेकिन सड़के नही बढ़ी यही वजह है को सड़कों के विस्तार चौड़ीकरण, नवीनीकरण और नई सड़को पर पूरा फोकस किया जा रहा ताकि शहरवासियों को आवागमन के लिए अतिरिक्त और अच्छी सड़के मिल सके।
देखा जाता है कि वर्किंग अवर्स और शाम के समय शहर के मुख्य मार्गों पर भीड़ की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है ऐसे में इन ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों को जाम से भी निजात मिल जाएगा पीडब्ल्यूडी विभाग इस दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही लोगों को नई फ्लाई ओवर ब्रिज की सौगात भी प्रदान करेगा।