“कोरबा जिला प्रशासन की अभिनव पहल , 15 शासकीय महाविद्यालयों में स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ करने DMF से 29 पदों की दी स्वीकृति …

कोरबा। जिले में संचालित कुल 15 शासकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयो में चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी /चौकीदार की व्यवस्था हेतु शासन के द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों के अंतर्गत कुल 29 पदों के लिए 1 वर्ष ( 1सितंबर  2025 से 31अगस्त 2026) तक की अवधि के लिए कलेक्टर  अजीत वसंत द्वारा स्वीकृति प्रदाय की गई है । 

उक्त 29 पदों की स्वीकृति के पश्चात सभी 15 महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी पूर्ण होगी तथा महाविद्यालयों की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी । उक्त हेतु राशि का व्यय जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा के द्वारा किया जावेगा ।