बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शॉपिंग के बाद घर लौट रहे 8 लोग लिफ्ट में फंस गए। इनमें 4 महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल थे। गनीमत रही कि समय पर रेस्क्यू हो गया, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
घटना थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर की ओर आते समय हुई, जब अचानक लिफ्ट तकनीकी खराबी के चलते बीच में ही रुक गई। करीब एक घंटे तक सभी लोग लिफ्ट के अंदर फंसे रहे, जिससे अंदर घबराहट और बाहर हंगामे का माहौल बन गया। सूचना पर मॉल स्टाफ और तकनीकी टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस घटना के बाद मॉल प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि न तो इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम ठीक से काम कर रहा था और न ही कोई तत्काल सहायता उपलब्ध थी। गनीमत रही कि समय पर रेस्क्यू हो गया, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
.