उत्तराखंड में बड़ा हादसा :धराली में फटा बादल ,मलबे की चपेट में आए कई घर और होटल ,कई लोगों के बहने की आशंका ….

उत्तराखंड । उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की खबर आ रही है। इसका एक भयावह वीडियो भी सामने आया है।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि हर्षिल के पास धराली में बड़ा बादल फटा है।

खीरगढ़ में बढ़ते जलस्तर के कारण, धराली बाजार में मलबा भर गया, जिससे कई घर और एक होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खबरें तो ऐसी भी सामने आ रही हैं कि इस हादसे में कई लोग बह गए होंगे। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

उत्तरकाशी में फटा बादल👇

गंगा घाटी के खीर गंगा क्षेत्र में स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। बचाव अभियान जारी है। हर्षिल से सेना के जवानों के साथ-साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भटवारी भेजी गई हैं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा डाल रही है। जिला प्रशासन संकट से निपटने और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करने के लिए अभियान तेज कर रहा है।

इस बीच, उत्तरकाशी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हर्षिल क्षेत्र में धराली में हुए नुकसान के बाद पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा प्रतिक्रिया टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्यों में शामिल हो चुकी हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर क्या कहा?👇

बादल फटने की घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल के जरिए लिखा कि धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।