रायपुर। मंत्रालय महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन अनुभाग अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी सूची में अनुभाग अधिकारी सुषमा शर्मा को वित से गृह, पी दुर्गा को पशुधन से संस्कृति,दिलीप सलामे को गृह से वित्त विभाग पदस्थ किया गया है।