CG :अचानक मौसम में आया बदलाव हुई बारिश,नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर ,सड़क मार्ग से राजधानी रवाना हुए सीएम साय …

बिलासपुर/रायपुर। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे थे। शहर का मौसम अपरान्ह 3.30 बजे के बाद अचानक बदल गया और बारिश होने लगी। इसके चलते हेलीकॉप्टर से रायपुर रवानगी टाल दी गई। मुख्यमंत्री साय करीब 4.20 बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हुए।

बता दें आज सीएम साय ने बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में करीब 260 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम साय ने राज्य के 46 नगरीय निकायों के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल लॉन्च किया।
प्रदेश भर से पहुंची करीब 9000 स्वच्छता दीदियों का स्वच्छता संगम भी आज रखा गया था। कार्यक्रम में ‘स्वच्छता’ पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की गई, जिसके ज़रिए प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छता प्रतियोगिता होगी और स्वच्छ सर्वेक्षण मानकों के मुताबिक मूल्यांकन किया जाएगा।