कोरबा । समर्थगुरू धारा मैत्री संघ, कोरबा द्वारा 17 अगस्त को होटल टॉप-इन-टाउन, आई.टी.आई. चौक, कोरबा में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय ध्यान एवं सत्संग शिविर का आयोजन किया गया है।
आज के आधुनिक दौर में आपाधापी युक्त जीवनशैली के कारण मानवीय जीवन अत्याधिक तनावपूर्ण एवं अवसादपूर्ण हो गया है। जिसका नाकारात्मक प्रभाव मनुष्य के मन, शरीर और समाज में पड़ता है। मन की अशांति, जीवन में दुखः के कारण अपराध और हिंसा बढ़ती जा रही है। जिसके कारण मनुष्य अपने जीवन के मूल स्वभाव प्रेम से दूर हो गया है। मनुष्य के स्वभाव में परिर्वतन का मूल कारण अपने प्रकृति से दूर होना है, जिसके कारण जीवन में विकृति आ गई है। एक अस्त-व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली से एक प्रेमपूर्ण और आनंदित जीवनशैली अपनाने के लिए शिविर में परम गुरू ओशो एवं समर्थ गुरू के मार्गदर्शन में सुरजपूर से आचार्य माँ भक्ति पूर्णिमा ,पेंड्रा से आचार्य संतोष चंद्रा एवं बिलासपुर से आचार्य पी पी सिंह द्वारा साधकों को ध्यान, योग एवं सत्संग सिखाया जाएगा।
जिससे व्यक्ति अपने भीतर गहराईयों में जाकर अपने मन में शांति एवं आनंद का अनुभव कर सकता है। जीवन जीने की कला धीरे-धीरे आगे के ध्यान शिविरों में शामिल होकर प्राप्त कर सकता है। कोरबावासियों के लिए यह शिविर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो साधक परम गुरु ओशो से लम्बे समय से जुड़े है और संगठित नहीं वे भी शिविर में शामिल होकर अपना योगदान दे सकते हैं । समर्थगुरू धारा से जुड़कर अपनी आगे की साधना जारी रख सकते है। उक्त शिविर में सुबह का चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन, एवं शाम की चाय भी शामिल है। शिविर मे भाग लेने वाले सहभागी अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं। शिविर में शामिल होने के लिए संपर्क सूत्र – स्वामी प्रशांत जी -मो .नं. 9617634341, स्वामी प्रकाश जी – मो.नं. 7987117273 एवं स्वामी मुकेश जी -मो.नं . 9522489999 से संपर्क किया जा सकता है।
