CG :24 को राजधानी आ रहे प्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौड़ ,यहाँ गानों के जरिए जवानों को दी जाएगी सलामी ….

रायपुर I राजधानी रायपुर में संगीत का सबसे बड़ा सांध्य समारोह ‘साउंड ऑफ सोल’ अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार ये कार्यक्रम खासतौर पर देश के सैनिकों और सुरक्षा बलों को समर्पित है। 24 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौड़ अपनी प्रस्तुति देंगे।

वहीं कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में रूप कुमार राठौड़ के साथ उनकी धर्मपत्नी और मशहूर गजल गायिका सुनाली राठौड़ भी जुडेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करना और वीर जवानों के बलिदान को नमन करना।

राठौड़ के कुछ सुपरहिट गीत👇

राठौड़ ने अपने 30 साल के करियर में सैकड़ों गाने गाए हैं। लेकिन कुछ गाने जो लगभग हर के जुबां का हिस्सा बने उनमें ये प्रमुख हैं:👇

👉संदेसे आते हैं – बॉर्डर

👉तो चलूं – बॉर्डर

👉जिंदगी मौत न बन जाए – सरफरोश

👉कंधों से मिलते हैं कंधे – लक्ष्य

👉तेरे लिए हम हैं जिए – वीर जारा

👉मौला मेरे मौला – अनवर

👉तुझ में रब दिखता है – रब ने बना दी जोड़ी

👉जिंदगी ने पहनी है मुस्कान – अग्निपथ

👉मैं तेरा आशिक हूं – गुमराह

👉बरसात के मौसम में – नाजायज

आयोजक अली खां रूमानी ने बताया ये एक चैरिटी प्रोग्राम है। प्रोग्राम के टिकट बुक माय शो एप से ले सकते हैं। वहीं CSR के माध्यम से इच्छुक कंपनियां और श्रोता इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।