हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणपति जी की अराधना में ग्राम पंचायत सलिहाभांठावासी डूबे हुए हैं। सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के नवयुवकों के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन आयोजित आरती में शामिल होकर ग्रामवासी अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं।




ग्राम के नन्हें मुन्हें बच्चों ,युवतियां ,बड़े बुजुर्गों से लेकर सभी आस्थापूर्वक गणपति जी की आराधना कर रहे हैं। संध्याकालीन आरती में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सभी फूल -पान ,धूप ,दीप ,मिष्ठान लेकर आरती की थाल सजाकर गणपति बप्पा ,रिद्धि सिद्धि ,मूषक महाराज की पूजा
अर्चना कर रहे हैं। मनोवांक्षित फल की कामना लिए गजानन की स्तुति कर रहे हैं।