0 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह 1300 किमी की यात्रा 25 जिलों से होकर गुजरी
बिहार । पटना में 1 सितंबर 2025 को राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का गांधी मैदान में समापन हुआ। 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह 1300 किमी की यात्रा 25 जिलों से होकर गुजरी। राहुल ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए कहा, “महादेवपुरा में ‘एटम बम’ फोड़ा, अब ‘हाइड्रोजन बम’ आएगा। मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”

उन्होंने बिहार के नए नारे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ को भी रेखांकित किया, जिसे जनता, खासकर युवाओं और बच्चों ने उत्साह से अपनाया। राहुल ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में कथित वोटर फ्रॉड का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास सबूत हैं, और जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। बीजेपी ने उनके बयान को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार देते हुए पलटवार किया, और दावा किया कि रैली में भीड़ उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। रैली में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया।
👉 “वोट चोरी गरीबों के अधिकारों पर हमला” : तेजस्वी
lतेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “लाखों गरीबों के नाम हटाए जा रहे हैं। यह वोट के साथ राशन, पेंशन छीनने की साजिश है। बिहार ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे के साथ जवाब देगा।”
👉 मल्लिकार्जुन खड़गे बोले “संविधान और लोकतंत्र की रक्षा”

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, “यह यात्रा संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। बीजेपी मतदाता सूची में हेराफेरी कर गरीबों के अधिकार छीन रही है। चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।”
👉 हेमंत सोरेन ने कहा “आदिवासियों के खिलाफ साजिश”

JMM नेता हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “वोट चोरी आदिवासियों और कमजोर वर्गों के खिलाफ साजिश है। बीजेपी उनकी आवाज दबाना चाहती है। इंडिया गठबंधन इसे बेनकाब करेगा।”
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार में कांग्रेस और महागठबंधन को नया जोश दिया। इसने विपक्षी एकता को मजबूत करने के साथ-साथ बीजेपी और चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ाया। हालांकि, रैली रद्द होने और कुछ जगहों पर अपेक्षित भीड़ न जुटने से RJD खेमे में बेचैनी देखी गई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह यात्रा महागठबंधन के लिए सियासी ताकत का प्रदर्शन रही, और इसके प्रभाव का असर आगामी चुनावों में देखने को मिल सकता है।