CG : फर्जी पुलिसकर्मी बेनकाब,केस सेटलमेंट के नाम पर करता था डील ,TI तक को नहीं छोंडा ,वसूले मोबाइल,कार और ब्रांडेड जूते ….

रायपुर। राजधानी रायपुर और सरगुजा में थानों के बाहर लंबे समय से चल रहा फर्जीवाड़ा आखिरकार बेनकाब हो गया है। पुलिस ने अशिष घोष नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर केस सेटलमेंट की डील करता था।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने एक टीआई से केस निपटाने के बदले डेढ़ लाख का महंगा मोबाइल फोन, 80 हजार की कार और 40 हजार रुपए के ब्रांडेड जूते तक हड़प लिए।

आरोपी के घर और वाहन की तलाशी में पुलिस को दो कार, सोने की अंगूठी, महंगे मोबाइल, लग्जरी जूते और कई कीमती सामान मिले हैं। इसके अलावा, उसके कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से करीबी रिश्तों के सबूत भी सामने आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अशिष घोष ने घड़ी चौक इलाके में नकली आईडी कार्ड बनवाकर खुद को एसआई (ईओडब्ल्यू) पदस्थ बताना शुरू किया था। वह अधिकारियों से नजदीकियां बढ़ाकर अपने प्रभाव का झूठा रौब जमाता और केस सेटलमेंट की आड़ में रकम वसूलता रहा।
इस खुलासे ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है। फिलहाल जांच इस दिशा में आगे बढ़ रही है कि आरोपी के कितने अफसरों और कर्मचारियों से गहरे संबंध रहे हैं और इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।