प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स जनजाति समुदाय के समुचित विकास , उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने, शासन की महत्वाकांछी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाऐं -श्रीकांत कसेर

0 आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के मुख्य आतिथ्य में “आदि कर्मयोगी अभियान”
अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का 3 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

कोरबा। “आदि कर्मयोगी अभियान”
अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का कलेक्ट्रेट ऑडीटोरियम हॉल में 3 से 5 सितंबर तक आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। श्री कसेर ने “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत् भारत सरकार द्वारा कोरबा जिले के चिन्हांकित कुल 479 ग्रामों में निवासरत् जनजाति समुदाय के समुचित विकास तथा उन्हे मुख्यधारा से जोड़ने, शासन की महत्वाकांछी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिये प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया ।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे, सभी प्रशिक्षक शासन की यह महत्वपूर्ण अभियान के बारे में अपना अनुभव समापन के दौरान साझा कर रहे थे। सभी प्रशिक्षक इस अभियान का हिस्सा बनने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एवं डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स में से शिक्षक संवर्ग के प्रशिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।