जांजगीर । जांजगीर जिला में लूट की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। यहां शनिवार की रात एक व्यापारी से सरेराह नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 7 लाख रूपये की लूट कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि व्यापारी एक्टिवा से पैसे लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी नैला के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन वारदात के 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

जानकारी के मुताबिक लूट की ये वारदात जांजगीर थाना क्षेत्र का है। जांजगीर में खाद एवं राइस मिल कारोबारी अरूण अग्रवाल के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अरूण अग्रवाल अपने कारोबार से कलेक्शन में आये पैसों को लेकर एक्टिवा से घर लौट रहे थे। रात साढ़े 9 बजें के लगभग नैला के पास दो नकाबापोश बदमाशों ने व्यापारी पर कट्टा तान दिया। बदमाशों के हाथ में कट्टा देखकर व्यापारी हड़बड़ा गया। इसी बीच एक बदमाश ने अरूण अग्रवाल को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान बदमाशों ने अरूण अग्रवाल के पास रखे पैसों से भरे बैग को लूटकर फरार हो गये।
अरूण अग्रवाल ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि बैग में 7 लाख रूपये थे, जिसे बदमाश कट्टा दिखाकर लूटकर फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू की गयी। पुलिस की टीम आरोपियों का सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। लूट की इस बड़ी वारदात को लेकर एसपी विजय पांडेय ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, वे स्वयं मौके पर पहुँचे थे। बदमाशों की पतासाजी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।