कोरबा। पुलिस परिवार में लगातार दुखों का साया है। 2 दिन पहले रिसदी के तालाब में नहाने गए 3 पुलिसकर्मियों के 3 बच्चों की डूबने से मौत हुई थी, जबकि कल निरीक्षक मंजूषा पांडेय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। आज सुबह जिला पुलिस बल में कार्यरत आरक्षक वाहन चालक सुरेंद्र कुमार लहरे का भी लगभग 36 वर्ष की अल्पायु में आकस्मिक निधन हो गया।
रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा ने बताया कि सुरेंद्र लहरे, जो डीएसपी मुख्यालय में वाहन चालक थे और सक्ति बाराद्वार निवासी थे, अपने परिवार के साथ बालको में रह रहे थे। आज सुबह करीब 5 बजे उन्हें अचानक हिचकी और सीने में दर्द हुआ। सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुरेंद्र कुमार लहरे के निधन की खबर फैलते ही पुलिस विभाग और उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन कोरबा पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा और अंतिम संस्कार संभवतः उनके गृह ग्राम में किया जाएगा।