हसदेव एक्सप्रेस न्यूज दंतेवाड़ा । बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के आदिवासी विकास विभाग में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल एवं वर्तमान भाजपा शासनकाल के कुल 5 सालों में DMF समेत विभिन्न योजना मद अंतर्गत 18 करोड़ से अधिक की लागत से स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन कराए बगैर प्रिंटिंग प्रेस के जरिए कूटरचित (फर्जी) विज्ञापन छापकर चहेते फर्मों को लाभ पहुंचाए जाने के सनसनीखेज मामले के खुलासे आरोपी तत्कालीन 2 सहायक आयुक्तों की गिरफ्तारी तो कर ली गई लेकिन बाबू (लिपिक ) संजय कोड़ोपी अपराध दर्ज कराने के 17 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जो न दंतेवाड़ा पुलिस की नाकामी को उजागर करती है। बाबू की गिरफ्तारी से फर्जी टेंडर के मामले में और भी बड़े गंभीर खुलासे हो सकते हैं। लिहाजा सबकी निगाह बाबु कोड़ोपी की गिरफ्तारी पर टिकी है।

यहाँ बताना होगा कि हाल ही में आदिवासी विकास विभाग में दंतेवाड़ा जिले में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत निर्माण कार्यों के नाम पर वित्तीय वर्ष 2021 -22 से 2025 -26 तक जारी 18 करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर में फर्जीवाड़े की पोल खुली है। शिकायत उपरांत जिला प्रशासन की जांच में चौकाने वाले खुलासे सामने आए।जहाँ तत्कालीन सहायक आयुक्तों आनंद जी सिंह एवं सेवानिवृत्त कल्याण सिंह मसराम ने शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन कराए बगैर प्रिंटिंग प्रेस के जरिए कूटरचित (फर्जी) विज्ञापन ,विज्ञप्ति छापकर कूटरचित दस्तावेज संलग्न के निहित स्वार्थ के लिए चहेते फर्मों को कार्य आबंटित कर शासकीय धनराशि का बंदरबाट किया। मामले में कलेक्टर के आदेश पर वर्तमान सहायक आयुक्त राजू कुमार नाग ने दोनों तत्कालीन सहायक आयुक्तों व शाखा लिपिक संजय कोड़ोपी के खिलाफ कोतवाली में 21 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने धारा 318 (4 ) ,338 ,336 (3 ),340(2) और 61 (2 ) के तहत FIR दर्ज कर दोनों तत्कालीन सहायक आयुक्तों आंनद जी सिंह एवं सेवानिवृत्त कल्याण सिंह मसराम को 24 अगस्त की देर रात गिरफ्तार कर लिया । आंनद जी सिंह की गिरफ्तारी जगदलपुर एवं कल्याण सिंह मसराम की गिरफ्तारी रायपुर से हुई थी।लेकिन विभागीय लिपिक संजय कोड़ोपी अपराध दर्ज होने के 17 दिन बाद भी फरार हैं।जो दंतेवाड़ा पुलिस की नाकामी को उजागर करती है।
तो फूट सकता है भ्रष्टाचार का बड़ा खेल ! आखिर कौन दे रहा संरक्षण!👇

लिपिक संजय कोड़ोपी के गिरफ्तारी से फर्जी टेंडर के मामले में और भी बड़े खुलासे के आसार हैं। आखिर किसके संरक्षण में इतना बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया।
👉1 .क्या तत्कालीन उच्चाधिकारी इस फर्जीवाड़े से वाकिफ थे ?
👉 2 .क्या राजनीतिक संरक्षण जांच की राह में ढाल बन रहे थे ?
👉3 .क्या निर्माण के अलावा डीएमएफ समेत अन्य मदों से क्रय किए गए सामाग्री के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया में भी यही तरकीब अपनाई गई है ?
👉4.क्या दंतेवाड़ा के अलावा बस्तर संभाग व प्रदेश के अन्य जिलों के स्वीकृत विकास कार्यों के निर्माण कार्य के टेंडर में इसी प्रकार के फर्जीवाड़े किए गए हैं ?
इन अनेक सवालों के जवाब लिपिक संजय कोड़ोपी के गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकेंगे। अब सवाल यह है कि क्या सचमुच लिपिक की गिरफ्तारी की ईमानदार कोशिश की गई या फिर किसी औपचारिकता का निर्वहन किया गया। क्या लिपिक संजय कोड़ोपी को आज भी कोई संरक्षण प्रदान किया गया है।
👉अब तक 45 फर्जी टेंडर उजागर, और हो सकते हैं खुलासे
दंतेवाड़ा जिले में जांच में विकास कार्यों के लिए जारी 45 टेंडरों में गड़बड़ी पाई गई है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई निर्माण कार्यों की फाइलों की जांच की जा रही है और इसमें और भी अफसरों और ठेकेदारों की भूमिका सामने आ सकती है। पुलिस और प्रशासन, इस घोटाले में ठेकेदारों की संलिप्तता की भी जांच कर रहे हैं।
👉दंतेवाड़ा जिले में इस तरह दिया गया था फर्जीवाड़े को अंजाम

21 अगस्त को थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के विभिन्न योजना/मद अन्तर्गत के तहत स्वीकृत भवन निर्माण के कार्यों के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी के द्वारा विगत 05 वर्षों में वर्ष 2021-22 से 2025-26 में विभाग अन्तर्गत जिले के विभिन्न योजना/मद अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए नियम अनुसार किसी भी समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन नहीं किया गया और न हीं इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन निविदा निकाला गया। इन कार्यों में फर्जी तरीके से समाचार पत्र का फोटकॉपी ए-4 साईज पेपर हूबहू लगाया गया। इन कार्यो में मुक्तिधाम निर्माण कार्य भाग 1 से भाग 11 तक जिसकी राशि 280.52 लाख रूपये को डॉक्टर आनंदजी सिंह तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 2, सर्व आदिवासी भवन प्रथम तल का निर्माण कार्य जिसकी राशि 48.32 लाख रूपये 3, माता रूकमणी आवासीय प्राथमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा के 30 बिस्तरीय कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य जिसकी राशि 89.79 लाख रूपये 4, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुआकोण्डा में शेड निर्माण कार्य जिसकी राशि 11.30 लाख रूपये 5, 100 सीटर कन्या आश्रम गाटम का भवन निर्माण कार्य जिसकी राशि 212.00 लाख रूपये 6, 100 सीटर आदर्श बालक छात्रावास बालूद का नवीन अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण जिसकी राशि 288.59 लाख रूपये करीब 930.52 लाख रूपये केएस मसराम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दन्तेवाड़ा इस जालसाजी फर्जीवाड़े में आनंदजी सिंह तत्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दंतेवाड़ा जिसमे 13 मार्च 2021 से 11 जून 2024 के एस मसराम, तत्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दंतेवाड़ा जून 2024 से 30 अप्रैल 2025 संजय कोड़ोपी सहायक ग्रेड-02 शाखा लिपिक ने 2018 से अबतक द्वारा लोक सेवक के पद पर रहते हुए अपने अपने पदो का दूरूपयोग करते हुए अपने चहेते ठेकेदारो को लाभ दिलाने हेतु टेंडर के नियमो का पालन न करते हुए टेंडर के बारे में दैनिक समाचार पत्रो में प्रकाशित किये जाने वाले विज्ञापन न छपवाकर फर्जी प्रकाशन दस्तावेजों को असली दस्तावेज बताकर पेश किया गया, मामले का खुलासा होने के बाद इन तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां दो अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं क्लर्क आज पर्यन्त फरार है।