CG : तहसील कार्यालय में शराब के नशे में धुत्त होकर लिपिक ने मचाया हंगामा ,कलेक्टर ने किया निलंबित …..

बलरामपुर। जिले में तहसील कार्यालय रामानुजगंज में शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा मचाने वाले लिपिक प्रवीण कुमार लकड़ा को कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है, और प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में लकड़ा का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय) बलरामपुर निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, रामचन्द्रपुर विकासखंड के तहसील कार्यालय रामानुजगंज में सहायक ग्रेड-03 के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार लकड़ा गुरुवार को शराब के नशे में कार्यालय पहुंचे। नशे की हालत में उन्होंने घंटों हंगामा किया और कार्यालय का माहौल खराब कर दिया। उनकी इस हरकत से अन्य कर्मचारी और कार्यालय में आए लोग परेशान हो गए। लकड़ा पर काम में लापरवाही बरतने का भी आरोप है, जिसके बाद तहसीलदार ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत प्रवीण कुमार लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालय में इस तरह का अनुशासनहीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निलंबन के साथ ही इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं, जिसके नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।