0 सरगुजा संभाग में पदस्थापना के दौरान की गई अनियमितता स्वेच्छाचारिता ,अनुशासनहीनता मामले में गिरी कार्रवाई की गाज …..
दुर्ग । जिले में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक (जेडी) हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ सरगुजा में पदस्थ रहने हुए गंभीर अनियमितताओं, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे। विभाग ने इसको छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन माना है।
निलंबन आदेश शुक्रवार (12 सितंबर) को जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि हेमंत उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से डीपीआई (निदेशक, लोक शिक्षण संचालनालय) में अटैच किया जा रहा है। नए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 22 दिन पहले ही ज्वाइन किया था।

हेमंत उपाध्याय पहले भी विवादों में रहे हैं। सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और ट्रांसफर प्रकरण में भी उन पर मनमानी करने का आरोप लग चुका है, जिसकी वजह से उन्हें उस समय भी निलंबित किया गया था। फिलहाल, दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार डिप्टी डायरेक्टर आरएल ठाकुर को सौंपा गया है।

👉22 दिन पहले ही किया था ज्वाइन
दुर्ग संभाग में ज्वाइंट डॉयरेक्टर के रूप में हेमंत उपाध्याय ने 20 अगस्त 2025 को ही ज्वाइन किया था। अभी इनकी पदस्थापना के महज 22 दिन ही हुए थे और विभाग की ओर से इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ज्वाइन करने के बाद से ही जेडी हेमंत उपाध्याय लगातार संभाग के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे। लेकिन इस बीच ही सरगुजा के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।