कोरबा। आकांक्षी जिला कोरबा के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन 10 परियोजनाओं में संचालित 2602 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी लम्बित मांगों के समर्थन में 19 सितम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर प्रान्तीय स्तर पर प्रदर्शन में शामिल होंगी । रायपुर तूता में आयोजित धरना/रैली/प्रदर्शन में भाग लेने के संदर्भ में
आज विभागीय व प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों को सूचनार्थ ज्ञापन सौंपा गया।


आँगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ की जिलाध्यक्ष बीना साहू और सचिव सुचित्रा मानिकपुरी ने बताया कि
8 सूत्रीय मांगों से संबधित ज्ञापन और आग्रह पत्र समय-समय पर संघ द्वारा शासन-प्रशासन को प्रेषित किया गया है लेकिन यह अत्यन्त खेद का विषय है कि इस संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा न तो संघ के प्रतिनिधियो के साथ कोई सार्थक चर्चा की गई है और न ही मांगों की पूर्ति। जिसके कारण प्रदेश के 1 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है । प्रान्तीय निकाय द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णयानुसार संघर्ष के द्वितीय चरण में 19 सितम्बर 2025 को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद रखेंगे और रायपुर तूता में आयोजित धरना/रैली/प्रदर्शन में भाग लेंगी।
इस सम्बन्ध में आज विभागीय व प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों को आवेदन सूचनार्थ सौंपा गया।