Nepal Gen -Z protest: जल रहा नेपाल,लूट रहे शापिंग मॉल,जनता सड़क पर, नेता जान बचाने हवा में भागे ,जाने कहाँ हैं …..

एजेंसी। नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है। इस वीडियो में एक हेलीकॉप्‍टर में कुछ लोगों को लटके हुए देखा जा सकता है जिन्‍हें प्रदर्शनकारियों से दूर किसी सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब देश में सरकार व‍िरोधी प्रदर्शन जारी हैं और रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने देश के 3 पूर्व पीएम से लेकर वित्त मंत्री और सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक को निशाना बनाया है।

जान बचाते भागे नेपाल के नेता👇

एक्‍स पर आए इस वीडियो को, ‘नेपाल में जनता के गुस्से से बच रहे राजनेता’ इस कैप्‍शन के साथ पोस्‍ट किया गया है। जो वीडियो नेपाल से सामने आया है उसमें कुछ लोग नीचे खड़े हैं और शोर मचा रहे हैं।
वीडियो में एक ऐसा दृश्य भी सामने आया जिसमे तीन नेता हेलीकॉप्टर की रस्सी पकड़ कर हवा में लटक कर सुरक्षित स्थान में जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं।

हेलीकॉप्टर में लटककर भागे नेताओं के नाम सामने नहीं आए हैं। हिंसक प्रदर्शनों के बीच सेना ने कुछ राजनेताओं को सुरक्षित निकाला है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्‍नी पर भी हमला किया. जहां सेना ने बड़ी मुश्किल से देउबा की जान बचाई . मंगलवार को हिमालयी राष्ट्र में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद छोड़ दिया. इस राजनीतिक संकट के चलते नेपाली सेना को व्यवस्था बनाए रखने और देश की सुरक्षा के लिए कदम उठाना पड़ा है।

हिंसा के बीच नेपाली कांग्रेस, यूएमएल और माओवादियों जैसे राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

कौन नेता अब कहां पर है?👇

👉केपी शर्मा ओली – कार्यवाहक प्रधानमंत्री और यूएमएल अध्यक्ष ओली को काठमांडू के शिवपुरी स्थित आर्मी स्टाफ कॉलेज में रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास में आग लगने के बाद, उन्हें हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचाया गया। वह अब सेना की बैरक में रह रहे हैं।

👉पुष्प कमल दहल – माओवादी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड भी शिवपुरी स्थित सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने नेपाली कांग्रेस, यूएमएल और एकीकृत समाजवादियों से बातचीत शुरू कर दी है।

👉शेर बहादुर देउबा – पूर्व प्रधानमंत्री व नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष देउबा और उनकी पत्नी आरजू प्रदर्शनकारियों के हमले प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हो गए थे। उन्हें बुधनीलकांठा स्थित उनके आवास से बचाकर एक अस्पताल में पहुंचाया गया था। वहीं पर उनका इलाज चल रहा है।

👉नारायण काजी श्रेष्ठ – सीनियर माओवादी नेता श्रेष्ठ के हट्टीवन स्थित आवास में तोड़फोड़ की गई थी. बताया जा रहा है कि फिलहाल वह एक सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।

👉पूर्व प्रधानमंत्री व एकीकृत समाजवादियों के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता प्रकाश मान सिंह और यूएमएल उपाध्यक्ष बिष्णु पौडेल को भी सुरक्षा के लिहाज से शिवपुरी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में रखा गया है।