कोरबा। समाज सेवा और मानवता की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए एमजेएम हॉस्पिटल, टीपी नगर कोरबा में बीएनआई बिलियोनायर्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। विशाल मेगामार्ट के सामने स्थित मीना जैन मेमोरियल (MJM) हॉस्पिटल में बुधवार 10 सितम्बर 2025 को आयोजित इस शिविर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में दाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने पहुंचे युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने इसे ‘जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प’ बताते हुए दूसरों को भी इस दिशा में आगे आने की अपील की।

इस अवसर पर एमजेएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रिंस जैन स्वयं मौजूद रहे और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचा सकता है। हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएनआई बिलियोनायर्स के सदस्यों ने शिविर के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई और इसे आगे भी नियमित रूप से जारी रखने की घोषणा की।
स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सेवा और मानवता की भावना को और मजबूत बनाते हैं।
यह रक्तदान शिविर केवल एक आयोजन नहीं बल्कि संदेश था कि “रक्तदान महादान है, हर बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है।”