कोरबा। बालको और राजेंद्र मैकेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने संयुक्त रुप से इंजीनियर डे मनाया ,उक्त कार्यक्रम में बालको के निकेत श्रीवास्तव (sbu हैड) ,कामेश्वर राव (हेड सर्विसेज) ,अनुज शूद् (रूम इंचार्ज पेंटागन), रविकांतसाहू (मैकेनिकल रिलाइनिंग) आरएमपीएल के एम.डी. महेश शर्मा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन शर्मा एवं मुकेश सिंह (hod) के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे . एमडी के नेतृत्व में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।


इस अवसर पर कंपनी के प्रमुख ने उद्बोधन में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विशेश्रेय की प्रेरणादायक गाथा को प्रेरणा बताया गांव एवं शहरों के समग्र विकास के लिए कल कारखाने ,सड़कों ,सिंचाई परियोजना ,पुलपुलिया भवन निर्माण सहित अनेक कार्य हो रहे हैं, कार्यक्रम के अंत में सभी को पुनः अभियंता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।