हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। मां जगदम्बा को रिझाने माता की सेवा में भक्त क्या कुछ कर नहीं गुजरते । इन्हीं सच्चे भक्तों में से एक हैं कोरबा निवासी संजय बाबूलाल जायसवाल ।इस शारदीय नवरात्रि में मां सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए पंचमी तिथि तक भंडारा का आयोजन कर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। जिसमें आस्था ,एवं उत्साहपूर्वक भक्तगण भोग ग्रहण कर रहे हैं । संजय जायसवाल के परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे।
संजय जायसवाल के पिताजी स्व .बाबूलाल जायसवाल ने भी माता की सेवा में अपना समूचा जीवन समर्पित कर दिया । उन्हीं के प्रेरणा से आज भी उनके पुत्र उनकी स्मृति में उनके पदचिन्हों पर चलकर सेवभावना के उस कारवां को सतत रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। लगातार 35वें नवरात्रि में भंडारा देकर भक्तों की क्षुधा की तृप्त कर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। इस वर्ष भी पंचमी तिथि तक भंडारा जारी है ।

