कोरबा। शुक्रवार को सीतामणी क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां रहने वाले 21 वर्षीय युवक सूरज मांझी ने नशे की हालत में 7 साल की मासूम बच्ची को जबरन नीले ड्रम में डाल दिया। गनीमत रही कि समय रहते परिजन मौके पर पहुँच गए और पानी भरे ड्रम से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना अनहोनी हो सकती थी।


घटना की जानकारी के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने आरोपी युवक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर 112 की टीम वहां पहुँची औ आरोपी सूरज मांझी को हिरासत में ले लिया।
मासूम बच्ची की माँ ने बताया कि वह घर पर काम कर रही थी। उसकी बेटी घर के पास ही दूसरी बच्ची के साथ खेल रही थी। अचानक एक बच्ची दौड़ते हुए आई और बताया कि उसकी बेटी को एक युवक ने नीले ड्रम में डाल दिया है। जब तक माँ मौके पर पहुँची, दो युवक भाग निकले, लेकिन स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और जमकर खबर ली