कोरबा। आईएफएस प्रेमलता यादव कोरबा पहुंचीं और कोरबा वनमण्डल कार्यालय पहुंचकर नए वनमण्डलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। करीब दो महीने से वनमण्डलाधिकारी कोरबा प्रभार में चल रहा था । कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत कोरबा डीएफओ का अतिरिक्त प्रभार में थे। तबादला आदेश उपरांत 26 सितंबर को दोपहर 02.15 बजे प्रेमलता यादव के वनमण्डल कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। प्रभारी डीएफओ कुमार निशांत ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
👉2015 बैच की IFS अधिकारी हैं प्रेमलता यादव

श्रीमती प्रेमलता यादव 2015 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। उन्होंने कटघोरा में प्रशिक्षु के तौर पर एसडीओ के रूप में अपनी सेवाएं दी ,साथ ही कटघोरा वनमण्डल में ही बतौर वनमण्डलाधिकारी के रूप में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुकी हैं। वे रायपुर में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रही थीं ,जहाँ से शासन ने उन्हें अब कोरबा डीएफओ के रूप में पदस्थ किया है।
👉 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया गया स्वागत
वन मण्डल कोरबा पहुंचने पर नवपदस्थ वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव का बुके देकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया। एसडीओ आशीष खेलवार, एस के सोनी, श्री कंवर, रेंजर मृत्युंजय शर्मा, जयंत सरकार, रघुनाथ सिंह राठिया, देवदत्त खाण्डे, घुटूर साय पैकरा, जयनाथ सिंह गोड़ सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया।