कोरबा। जिले के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट कारोबारी अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) और उनकी मां की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां उनकी स्कॉर्पियो एन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अमन के मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन बाजवा दीपका थाना क्षेत्र के झाबर निवासी थे और कोयला परिवहन के बड़े व्यवसायी माने जाते थे। उनके बेड़े में 100 से अधिक गाड़ियां चलती थीं। शुक्रवार रात वे अपनी मां और मौसा के साथ स्कॉर्पियो से पंजाब जा रहे थे, जहां उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों से मिलना था।
चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर ही अमन बाजवा और उनकी मां की मौत हो गई, जबकि मौसा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा के गेवरा-दीपका क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ट्रक मालिक संघ और कोयला व्यवसायियों में मातम का माहौल है। अमन बाजवा की गिनती कोरबा के अग्रणी ट्रांसपोर्टरों में होती थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।