Asia cup 2025 : भारत ने रचा इतिहास, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी देकर बना चैंपियन ,9वीं बार किया एशिया कप के खिताब पर कब्जा,कुलदीप के फिरकी के बाद ,तिलक के अविजित अर्धशतकीय पारी ने किया पाक का सूपड़ा साफ ,जश्न में डूबे देशवासी…..

खेल। भारत ने दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित एशिया कप 2025 के अंतिम ओवर तक गए रोमांचक फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त कर लगातार दूसरी बार एवं रिकार्ड 9 वीं बार खिताब पर कब्जा किया। मैच में अंडर प्रेशर 53 गेंदों में 3 चौके 4 छक्कों से सजी 69 रन की अविजित पारी खेलने वाले तिलक वर्मा बल्लेबाजी मैच के हीरो रहे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने देशवासियों को शक्ति उपासना का पर्व नवरात्रि में ही दीपावली का तोहफा दे दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। साहिबजादा फरहान एवं फखर जमान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.3ओवर में ही 84 रन जोड़ दिए । वरुण चक्रवर्ती ने जैसे ही इस खतरनाक होती जा रही जोड़ी को तोड़ा भारत ने पाकिस्तान पर पकड़ बनानी शुरू कर दी। एक समय महज 1
विकेट खोकर 113 रन पर पहुंच पाकिस्तान के सामने चाइनामैन कुलदीप यादव आ गए। जिनकी फिरकी ,गुगली का पाक के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। कुलदीप ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। कुलदीप को वरुण चक्रवर्ती ,अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ मिला। जिन्होंने 2 – 2 विकेट झटककर पाक की पूरी टीम को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया। पाक के अंतिम 9 बल्लेबाज महज 33 रन ही जोड़ सके। जो टी ट्वेंटी में एक शर्मनाक रिकार्ड है।

👉भारत ने 20 रन पर खो दिए थे 3 विकेट, तिलक बने संकटमोचन ,संजू ,दुबे का मिला साथ

147 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी बेहद खराब शुरुआत रही। पाकिस्तान के गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के आगे दोनों सलामी बल्लेबाज समेत कप्तान सूर्य कुमार यादव के विकेट गिर गए थे। यहाँ से तिलक वर्मा एवं संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। संजू 21
गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा इसके बाद भी संकटमोचन बनकर डटे रहे। उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 60 रनों की मैच का रुख मोड़ने वाली साझेदारी की। शिवम दुबे ने 22 गेंदों में शानदार 33 रन का योगदान दिया। अंत में तिलक ने रिंकू सिंह के साथ 13 रनों की अविजित साझेदारी कर मैच और एशिया कप 2025 की ट्राफी भारत की झोली में डाल दी। तिलक वर्मा ने अंडर प्रेशर 53 गेंदों में 3 चौके 4 छक्कों से सजी 69 रन की अविजित पारी खेली।जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ फ मैच का पुरुस्कार दिया गया।

👉अविजित रही भारतीय टीम,पाक को 3-0 से धोया

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ही एकमात्र अविजित टीम रही। जिसने पाकिस्तान को भी 3 -0 से हराया। जी हाँ इसमें से 1 मैच लीग राउंड,एक मैच सुपर -4 व अंतिम खिताबी मुकाबला शामिल रहा।

👉रिंकू सिंह के बल्ले से निकला जीत का चौका

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत के हरफनमौला दिग्गज
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह मैच में रिंकू सिंह को खेलने का अवसर मिला। जिन्हें लीग मैच तक में खेलने का अवसर नहीं मिला था। रिंकू की जब 20 वें ओवर के चौथी गेंद पर बल्लेबाजी आई तो स्कोर लेवल हो चुका था। पहली ही गेंद फेस कर रहे रिंकू ने भी टीम एवं फैन्स को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। पहली ही गेंद पर जीत का विजयी चौका जड़ दिया।