KORBA : मोरगा समिति से 12 ट्रक खाद गायब ! किसानों को कम देकर ज्यादा दर्ज किया ,विधायक तुलेश्वर से शिकायत ,मची खलबली …

कोरबा-मोरगा। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. मोरगा पंजीयन क्र. 299 समिति प्रबंधक द्वारा खाद वितरण में किये गये अनियमितता के संबंध में पाली-तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम से शिकायत की गई है।

क्षेत्र के सरपंचों सहित दर्जनों किसानों का आरोप है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केन्द्र मोरगा के प्रबंधक ने भारी मात्रा में खाद वितरण में गड़बड़ी किया है। समिति प्रबंधक के अनुसार खरीफ वर्ष 2025-26 में पंजीकृत किसानों के लिए लगभग 16 ट्रक इफको, यूरिया, डीएपी, पोटाश इत्यादि खाद मोरगा समिति को आबंटित हुआ था, परंतु समिति प्रबंधक के द्वारा लगभग 4 ट्रक खाद किसानों को वितरण किया गया एवं 12 ट्रक खाद गायब कर दिया गया और गायब खाद को पंजीकृत गरीब किसानों के खातों पर अनाधिकृत कर्ज के रूप में दर्ज कर दिया गया है।
किसानों ने विधायक से निवेदन किया है कि इस प्रकार की भारी अनियमितता को ध्यान में रखते हुए समिति प्रबंधक पर उचित कार्यवाही करते हुए किसानों पर दर्ज खाद के अतिरिक्त कर्ज को हटाया जाए।प्रकरण में समिति प्रबंधक का पक्ष नहीं आ सका है।