CG : कोरबा कलेक्टर हटाने CM HOUSE के सामने धरना देने से पहले समर्थकों समेत रोके गए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ,घेराबंदी कर पुलिस ने यहां रखा,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास पर होने से टिकी सबकी निगाहें,नाराज ननकी ने कहा …

रायपुर। भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक अनियमितता के लिखित आरोपों के साथ कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर कलेक्टर को सरकार के संरक्षण दिए जाने से आहत होकर पूर्ववत अल्टीमेटम अनुसार शनिवार को 300 समर्थकों के साथ सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास (CM HOUSE )का घेराव करने कूच कर रहे थे। जहाँ श्री कंवर को समर्थकों सहित पुलिस ने CM HOUSE के घेराव के पहले ही रोक दिया ,घेराबंदी करते हुए एम्स अस्पताल के पास स्थित श्री महोई वैश्य समाज के भवन में रखा गया है। इस दौरान मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ,एसडीएम और बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। बस्तर दशहरा कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे,ऐसे में सरकार एवं संगठन की श्री कंवर की धरना प्रदर्शन से चिंता बढ़ गई है।

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को जिले से हटाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व गृहमंत्री कंवर लगातार कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने की बात भी उन्होंने कही थी। वहीं ननकीराम कंवर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने के लिए रायपुर भी पहुंच चुके हैं, लेकिन उनके रायपुर पहुँचते ही हलचल शुरू हो गई।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर जैसे ही रायपुर पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोककर घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी, SDM और कई जवान मौजूद है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को एम्स अस्पताल के पास एक भवन में घेराबंदी कर के रखा गया है। भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता ननकीराम कंवर को मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं। इतना ही पूर्व गृहमंत्री के बेटे संदीप कंवर भी अपने पिता को मानाने के लिए पहुंचे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

👉शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन रोकना लोकतंत्र की हत्या ,जहाँ रोकेंगे वहीं दूंगा धरना -ननकीराम

समर्थकों सहित मुख्यमंत्री निवास के सामने पूर्ववत सूचना अनुसार शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जा रहे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पुलिस द्वारा धरना स्थल से पहले रोके जाने ,घेराबंदी किए जाने की घटना को लोकतंत्र की हत्या की तरह बताया है। उन्होंने कहा है कि वे इस कार्रवाई से डरने और पीछे हटने वाले नहीं। ऐसा होता देख नहीं लगता कि हमारी सरकार है। भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांगों को लेकर जहाँ रोकेंगे वहीं लोकतांत्रिक ढंग से धरना देंगे। आज नहीं तो कल प्रदर्शन करेंगे। कोरबा कलेक्टर ने भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक अनियमितता की सीमाएं लांघ दी है। मलगांव में प्रभावितो को मुआवजा दिए बगैर उनका मकान तोड़वा दिया है। सैकड़ों लोगों को करोड़ों को फर्जी मुआवजा बांटा गया है। हमारे द्वारा शिकायत किए जाने पर कार्यकर्ताओं की पेट्रोल पंप ,राइस मिल सील करवाया जा रहा है। हर तरह की अनियमितताएं हो रही हैं । पीड़ितों के साथ उनके समक्ष जाने पर हमारे सामने लोगों को मत लाया करें कहकर बोला जाता है। इस तरह का हिटलरशाही रवैय्या आज तक किसी कलेक्टर का नहीं रहा है। पता नहीं सरकार को क्या घुट्टी पिला दिए हैं कि इनको हटाने की जगह प्रश्रय दिया जाता रहा है। मीडिया कर्मियों से श्री कंवर ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री जी एवं प्रदेश अध्यक्ष से बात हुई। मुख्यमंत्री ने तो कुछ नहीं कहा,लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने आज शाम बस्तर से रायपुर वापस आकर बात करने की बात कही है। श्री कंवर ने कहा जब तक कलेक्टर नहीं हटाए जाते हम धरने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे।

👉केंद्रीय गृहमंत्री आज प्रदेश के प्रवास पर ,बस्तर दशहरा कार्यक्रम में हो रहे शामिल ,ननकीराम के धरने पर सरकार समेत संगठन की टिकी निगाह …

इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। बस्तर दशहरा कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे,ऐसे में सरकार एवं संगठन की श्री कंवर की धरना प्रदर्शन से चिंता बढ़ गई है। 2 बार के कैबिनेट मंत्री 7 बार के विधायक के अपनी ही पार्टी के सरकार के खिलाफ धरने से हो रही फजीहत को रोकने संगठन मान -मनौव्वल में जुट गया है। पर श्री कंवर फिलहाल कलेक्टर हटाने के प्रमुख मांग पर अड़ गए हैं। जो उनके लिए साख का विषय बन गया है।