कोरबा। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा कोरबा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा को एक पत्र प्रेषित कर कहा गया हैं कि कोरबा जिला स्तर पर जूनियर रेड क्रॉस की गतिविधियों के सक्रिय संचालन हेतु जिला रेड क्रॉस उप समिति का गठन किया जाना प्रासंगिक है, अतः उक्त जिला रेड क्रॉस उप समिति गठन हेतु नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिसके आप पदेन अध्यक्ष है।


उक्त उप समिति में एक या दो उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि, समाज कल्याण एवं पंचायत विभाग के प्रतिनिधि (जिला स्तर में), जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के एक सहायक जिला शाला निरीक्षक एवं तीन सक्रिय सामाजिक रेड क्रॉस कार्यकर्ता सम्मिलित रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा की उक्त समिति में प्रबंध समिति जिला शाखा कोरबा के द्वारा सक्रिय सामाजिक रेड क्रॉस कार्यकर्ताओ के तीन नाम के सुझाव दिए जा रहे हैं, जिन्हें उप समिति में शामिल करने हेतु नियम अनुसार कार्यवाही करें। सक्रिय सामाजिक रेड क्रॉस कार्यकर्ता के नामो में राहुल मोदी चैबर उपाध्यक्ष समाज सेवा, जफर अली समाज वैज्ञानिक आजीवन सदस्य, अजय श्रीवास्तव प्राध्यापक कटघोरा का नाम प्रेषित किया गया हैं।