कोरबा। कोरबा-चाँपा मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले मुसाफिरों को शासन प्रशासन की बदइंतजामी की वजह से जान हथेली पर लेकर चलना पड़ रहा है। गौ माता चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर सड़क के बीचों-बीच जानलेवा बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच रहे हैं।

बरसात के दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो गई है, क्योंकि पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है। वहीं यात्रियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मरम्मत का काम नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।