कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग ( नेशनल हाईव) क्रमांक 149B में हादसे नहीं थम रहे। मंगलवार की शाम बरपाली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे 2 बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मौके पर गिरे बाइक सवार के सिर को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रेलर कुचलकर निकल गई। भयावह हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।



अपुष्ट जानकारी अनुसार कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 बी में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे बरपाली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार में आपस में जा भिंडे। दोनों बाइकों की भिड़ंत से एक बाइक सवार सड़क पर जा गिरा। वो संभल पाता कि इससे पहले पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रेलर उसे रौंदकर निकल गया।युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं 2 अन्य बाइक सवार भी घायल हो गए हैं। घटना से कुछ पल के लिए मुसाफिरों एवं ग्रामीणों की भींड़ से मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी । स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक व्यक्ति के पास से सरगबुंदिया स्वास्थ्य केंद्र का इलाज पर्ची बरामद हुआ है। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था या वहाँ से वापस आ रहा था । पर्ची के आधार पर मृतक की प्रारंभिक पहचान बटालियन कैंप निवासी पुष्पेंद्र सिंह, उम्र 42 वर्ष के तौर पर की गई है। । पुलिस फरार ट्रेलर एवं घटना की तफदीश में जुट गई है। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बावजूद ओवर स्पीड, यातायात नियमों की अनदेखी एवं शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। जिसकी वजह से लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं।