CG : कलेक्टर विवाद पर संघ के पूर्व प्रचारक राजेंद्र का पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को मिला खुला समर्थन, बोले -संबंधित कलेक्टर “किसी का दामाद” होने के कारण कार्रवाई से बच रहा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर नया मोड़ आया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र जी ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कलेक्टर “किसी का दामाद” होने के कारण कार्रवाई से बच रहा है।

राजेंद्र जी का यह बयान ननकीराम कंवर द्वारा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के बीच सामने आया है। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों पर सरकार की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े करती है।

राजेंद्र जी छत्तीसगढ़ आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक रह चुके हैं और रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर की रूपरेखा तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही है। मंदिर का निर्माण उनके मार्गदर्शन में ही पूरा हुआ था।

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल बताते हुए सरकार पर हमला बोला है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने फिलहाल किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है।