KORBA : मोरगा सोसायटी में खाद घोटाला मामले ने लिया आंदोलन का रूप,अतिरिक्त कर्ज के बोझ के तले दबाए गए किसानों ने 3 दिन में प्रबंधक को हटाने दिया अल्टीमेटम ,नहीं तो करेंगे समिति के सामने बेमियादी धरना प्रदर्शन …..

👉🏻 लगभग 40 लाख का कथित खाद घोटाला बना है विवाद की जड़

कोरबा-मोरगा। किसानों के खाता में अनाधिकृत रूप से चढ़ाए गए खाद से हुए अतिरिक्त ऋण एवं समिति में हुए भारी अनियमितता के संबंध में अब कलेक्टर से शिकायत की गई है।

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोरगा में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समिति प्रबंधक के द्वारा मनमाने ढंग से किसानों की मंजूरी के बगैर अधिकतर किसानों के खाते में किसानों के जानकारी के बिना गैर-कानूनी तरीके से ऋण लिया गया है, साथ ही अनाधिकृत रूप से खाद की मात्रा चढ़ाकर किसानों के नाम पर अतिरिक्त एवं अनाधिकृत ऋण के रूप में किसानों को कर्ज में डाल दिया गया है। इसके कारण समिति के अधिकांश किसानों के द्वारा लिए गए खाद के अतिरिक्त, खाद की अतिरिक्त मात्रा की राशि का भार किसानों को पड़ेगा साथ ही समिति के कुछ किसानों के नाम पर विपणन वर्ष 2023-24 में भी अनाधिकृत रूप से ऋण की राशि एवं खाद की अतिरिक्त मात्रा चढ़ाई गई थी, जिसका भुगतान किसानों के द्वारा अपने स्वयं की धान को देकर अदा किया गया था जिसकी राशि का भुगतान समिति प्रबंधक के द्वारा आज पर्यन्त तक नहीं किया गया है।
जिलाधीश से निवेदन किया गया है कि उक्त समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों के खातों पर चढ़ाया गया अतिरिक्त खाद की कर्ज राशि, प्रबंधक द्वारा किसानों के जानकारी के बिना किसानों के नाम पर लिया गया अतिरिक्त ऋण की राशि एवं विपणन वर्ष 2023-24 में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों के जानकारी के बिना उसके नाम पर लिया गया ऋण एवं बकाया राशि पर संज्ञान लेते हुए अनाधिकृत खाद की राशि, अतिरिक्त ऋण की राशि एवं पिछला बकाया राशि को तत्काल हटाया जाए साथ ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोरगा में हुए खाद वितरण, ऋण संबंधी भारी अनियमितता को ध्यान में रखते गैरजिम्मेदार समिति प्रबंधक महेंद्र शर्मा के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें 3 दिवस के भीतर पदमुक्त किया जाए। यदि 3 दिवस के भीतर किसानों के नाम पर दर्ज खाद एवं ऋण की अतिरिक्त राशि, बकाया राशि एवं गैरजिम्मेदार समिति प्रबंधक पर उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें नहीं हटाया गया तो समिति में पंजीकृत समस्त किसान आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोरगा के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।