अयोध्या में बड़ा हादसा : आबादी के बीच बड़ा धमाका ,5 की मौत ,कई घायल …..

उत्तरप्रदेश । यूपी अयोध्या के भरतकुंड में मकान गिरने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई घरों की खिड़कियां तक हिल गईं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। गांव निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ के मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह पटाखों का विस्फोट बताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल पर गैस और ईंधन की गंध भी महसूस की गई है। अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट किस कारण हुआ, इसकी जांच फॉरेंसिक टीम करेगी। रेस्क्यू टीम ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। कई घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।