कोरबा I जिले में 2 युवकों ने घर में घुसकर लूटपाट की है। साथ ही एक युवक पर ब्लेड से हमला किया है। आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी का है।
जानकारी के मुताबिक, देवेश सिंह घर पर अकेला था, जबकि उसकी मां इलाज के लिए बाहर गई हुई थीं। इस दौरान दो अज्ञात युवक किराएदार बनने का बहाना बनाकर घर में घुसे और देवेश पर ब्लेड से हमला कर सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले।
👉बड़े भाई को रायपुर से लौटने पर मिली मामले की जानकारी


देवेश के बड़े भाई सौरभ सिंह ने बताया कि रायपुर से लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली। लुटेरों ने उनकी मां के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। स्थानीय निवासी भगवती राठौर ने बताया कि घायल युवक ने उन्हें अपने गले पर हमले की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को सूचित किया।
👉जांच में जुटी फोरेंसिक टीम भी


स्थानीय पार्षद अब्दुल रहमान ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में सीमा क्षेत्र के विवाद के कारण देरी हुई। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है। इधर, सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ और न ही कार्रवाई में कोई देरी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके