KORBA : PSP योजना ,दिवंगत आरक्षक भूपेंद्र के परिजनों को मिले 1 करोड़

कोरबा। जिला पुलिस कोरबा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में कार्यरत समस्त पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना का लाभ प्रदान किया गया है। उक्त योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटना बीमा योजना के तहत पुलिस विभाग के सन् 2023 बैच के आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर, जो थाना दीपका में पदस्थ थे, के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को 1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपए) की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।

आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर थाना दीपका में पदस्थ थे, रात्रि ड्यूटी के लिए अपने निवास स्थान कटघोरा से दीपका थाना जा रहे थे। इस दौरान जवाली के पास ट्रेलर मोड़ के समीप उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।
इस दुखद घटना के पश्चात् कोरबा पुलिस विभाग द्वारा दिवंगत आरक्षक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत सड़क दुर्घटना बीमा योजना से प्राप्त ₹1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपए) की सहायता राशि का चेक दिवंगत आरक्षक के परिजनों को सौंपा गया। कोरबा पुलिस परिवार दिवंगत आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है। इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी व बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।