KORBA : मेजर ध्यानचंद चौक से बालको व रिस्दी चौक तक सड़क निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन,कार्यादेश उपरांत निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

कोरबा । अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग संभाग कोरबा ने रिस्दी चौक मार्ग से बालको की सड़क की समस्या के सम्बंध में बताया कि मेजर ध्यानचंद चौक से बालको होते हुए रिस्दी चौक मार्ग की कुल लंबाई 9 किलोमीटर है, जो कि बजट वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में शामिल था। जिसके अंतर्गत ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक की प्रशासकीय स्वीकृति कार्यालय जिला खनिज न्यास कोरबा द्वारा आदेश दिनांक 17 मई 2025 एवं तकनीकी स्वीकृति मेजर ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक एवं रिस्दी रिस्दी चौक तक राशि 2598.47 लाख लंबाई 5.74 कि.मी. दिनांक 09 सितम्बर 2025 को प्राप्त हुआ । रिस्दी चौक मार्ग के चैनेज 8730 में हैं।

 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 06 जून 2025 को उक्त मार्ग में कार्य संपादित कराए जाने की अनुमति प्राप्त हुयी है एवं वर्तमान में कार्य की निविदा प्रक्रियाधीन हैं, निविदा उपरांत कार्यादेश होते ही मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने रिस्दी चौक में जल जमाव व पानी निकासी की  समस्या के बारे में जानकारी दी है कि निर्माण कार्य के प्राक्कलन में पानी निकासी हेतु एवं जलजमाव के निराकरण हेतु उचित प्रावधान लिया गया है। स्वीकृत प्राक्कलन में विद्युत/यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रीट लाईट प्रावधानित हैं। मार्ग में बालको प्लांट से भारी वाहनों का आवागमन होता हैं एवं मार्ग की क्षमता से अधिक दबाव होने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होता हैं। इस हेतु नवीन स्वीकृत मार्ग मेजर ध्यानचंद चौक से बालको होते हुए रिस्दी चौक सी.सी. 2 लेन मार्ग निर्माण हो जाने से यातायात सुगम होगा, साथ ही जक्शंन सुधार एवं जल निकासी का समाधान भी हो जायेगा। बालको प्रबंधन द्वारा 10 अक्टूबर 2025 से उक्त मार्ग में मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है।