कोरबा ।अधीक्षक शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) ने बाल सम्प्रेक्षण गृह (बालक) में शराब की बोतलें और आपत्तिजनक समान मिलने के सम्बंध में बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारीयों व कर्मचारियों को रात्रिकालिन ड्यूटी संप्रेक्षण गृह में बालको के देखरेख व निगरानी व्यवस्थापन हेतु लगाई गई थी।

रोस्टर ड्यूटी के अनुसार राजीव राज, अशोक राजवाड़े और गणेश जायसवाल उपस्थित हुए। बाल सम्प्रेक्षण गृह में रात्रिकालिन ड्यूटी वाले कर्मचारी पूरनचंद विश्वाल (हाउस फादर) व सुरेश पैकरा (नगर सैनिक) उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि बाल सम्प्रेक्षण गृह का परिसर बहुत बड़ा और खुला हुआ है एवं बाहर में कोई गार्ड की व्यवस्था नही है, साथ ही परिसर में अन्य गृह पर कार्य चल रहा है जिसके कारण बाहरी व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। सार्वाजनिक शौचालय पीछे की तरफ है जिसके कारण किसी भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शराब की खाली बोतल परिसर में रखा गया होगा। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान संस्था के कोई भी कर्मचारी नशे की हालत में नही थे। उक्त घटना के संबंध में कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी भी दिया गया है एवं समस्त कर्मचारियों को संस्था परिसर के अंदर के साथ ही साथ बाहरी परिसर का भी ध्यान रखने निर्देशित किया गया है।