KORBA : नगर निगम ने रिसदी में कब्जे की भेंट चढ़े 2 करोड़ की बेशकीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त …..

कोरबा। नगर निगम कोरबा ने रिसदी चौक के पास करीब आधा एकड़ सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड नंबर 32 स्थित इस भूमि की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई तहसीलदार डी.एस. मंडावी की मौजूदगी में की गई।

जानकारी के मुताबिक, राधे यादव नाम के व्यक्ति ने निगम की जमीन पर पहले दुकान और फिर उसके पीछे पक्का मकान बना लिया था। निगम प्रशासन ने पहले भी नोटिस और चेतावनी दी थी, लेकिन कब्जाधारी ने अनदेखी करते हुए निर्माण जारी रखा। इसके बाद नगर निगम ने बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया।

👉कार्रवाई के दौरान विरोध, टीम ने दिखाई सख्ती

कार्रवाई के वक्त कब्जाधारी द्वारा विरोध करने की कोशिश की गई, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम की टीम का नेतृत्व प्रभारी इम्तियाज खान ने किया।
तहसीलदार डी.एस. मंडावी ने बताया कि अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कुछ समय पहले मानिकपुर चौकी क्षेत्र में भी अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की गई थी, जिसमें कब्जा हटाने के साथ ही संबंधितों को नोटिस जारी किए गए थे।
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।