CG : मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा,3 आयोग अध्यक्षों का भी बढ़ा कद ,देखें किन्हें क्या मिला ……

रायपुर । साय सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। इसके साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिशेषर पटेल और योग आयोग के अध्यक्ष रुपनारायण सिन्हा को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।

वहीं, युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर को राज्य मंत्री का दर्जा देने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आज आधिकारिक आदेश जारी किया है।
राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी आयोग अध्यक्षों में उत्साह देखा जा रहा है और इसे संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।