KORBA : 30 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर मड़वारानी मंदिर जा रही पिकअप चढ़ाई में अनियंत्रित होकर पलटी ,कई श्रद्धालु घायल ,बालक की उंगली कटी …

कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर स्थित मां मड़वारानी के पहाड़ ऊपर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें एक 10 वर्षीय बालक की उंगली कट गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुमिया से मां मड़वारानी देवी के दर्शन के लिए जा रहे इस पिकअप में लगभग 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे। पहाड़ की खड़ी चढ़ाई पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोग मालवाहन में सवार होने के कारण चढ़ाई पर चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और घायलों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का बचाव कार्य किया गया। उंगली कट जाने के कारण गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय बच्चे को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल से तत्काल निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया।

👉 पुलिस को नहीं दी सूचना..

हादसे की जानकारी होने पर जहां घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा वहीं इस हादसे के संबंध में किसी भी तरह की सूचना ना तो डायल 112 को दी गई और न ही उरगा पुलिस को। उरगा थाना प्रभारी एसआई राजेश तिवारी ने बताया कि हादसे की जानकारी उन्हें अथवा थाना स्टाफ को नहीं मिली है। हालांकि खबर फैलने के बाद अपने स्तर पर पता किया तो सुबह करीब 11 बजे इस हादसे के होने का पता चला। एक बच्चे की उंगली कट गई है और 5 से 6 लोग घायल हुए हैं। चूंकि किसी भी तरह की सूचना अथवा FIR दर्ज नहीं कराई गई है और ना ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मौके पर कुछ पता चला, इसलिए मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं बनती। यदि कोई रिपोर्ट दर्ज कराने आता है तो उसकी सूचना पर एफआईआर दर्ज करने के साथ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।