दिल्ली। पूरे देश ने कल दिपावली का जश्न मनाया। जमकर आतिशबाजी हुई। पटाखे फोड़े गए। जश्न के इस माहौल के बीच देश की राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हवा जहरीली हो गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिवाली के दिन दिल्ली में हवा का क्वालिटी ‘बेहद खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी करने वाले 38 में से 34 स्टेशन पर प्रदूषण का स्तर ‘रेड जोन’ में दर्ज किया।

प्रदूषण की निगरानी करने वाले स्टेशनों ने प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ बताया है। कल तक ज्यादातर स्टेशनों ने AQI 300 से ऊपर दर्ज किया था। आनंद विहार और वजीरपुर में यह 400 को पार कर गया। आनंद विहार में तो हालत ये थी कि सोमवार सुबह 6 बजे ही प्रदूषण का स्तर 414 तक पहुंच गया था। हालांकि, श्री अरबिंदो मार्ग में सबसे कम 158 एक्यूआई दर्ज किया गया। वजीरपुर में सुबह 10 बजे तक एक्यूआई 419 तक पहुंच गया था। बता दें कि हालत की गंभीरता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 14 अक्टूबर से ही चरण I के उपायों के बाद, प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए GRAP चरण II प्रतिबंध लगा दिए हैं।
👉सुप्रीम कोर्ट ने दी थी पटाखों की बिक्री और फोड़ने की अनुमति
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अभी चरण-2 के तहत लगाई गई सख्तियों में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर सख्ती, दिल्ली में नियमों का पालन न करने वाली अंतरराज्यीय बसों की संख्या सीमित करना और निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कुछ शर्तों के तहत हरित पटाखों की बिक्री और फोड़ने की अनुमति दी थी। हालांकि, फिलहाल दिवाली के बाद यानी मंगलवार सुबह या सोमवार देर रात का एक्यूआई सामने नहीं आया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि हालात और खराब हो सकते हैं।