CG : दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कम्प ,पति-पत्नी की खून से लथपथ मिली लाश, 3 बच्चे हुए बेसहारा,जांच में जुटी पुलिस …..

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति-पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दीपावली के दूसरे दिन घर के आंगन में दंपति की लहूलुहान लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर मिले साक्ष्य के मुताबिक पति-पत्नी की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

हत्या की ये वारदात रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक ग्राम भेंड्रा के आश्रित गांव कपाटडेरा में गुरूवर सिंह राठिया अपनी पत्नी मनीता राठिया के साथ निवास करता था। बताया जा रहा है कि आज बुधवार सुबह दोनों की खून से लतपथ लाश घर के आंगन में परिवार के लोगों ने देखी। हत्या की जानकारी गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया। गांव के कोटवार ने इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फॉरेसिंक और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की गयी।

घटनास्थल पर कोई भी धारदार हथियार पुलिस के हाथ नही लगा है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी की लाठी और डंडे से पीट पीटकर हत्या की गयी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक दंपति के तीन बच्चे हैं। हत्या की वजह क्या है ? हत्या की इस वारदात में परिवार या फिर बाहरी लोग शामिल है ? इन सारी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर परिवार और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस अंधे कत्ल पर अपराध दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी हैं।