दुर्ग। शहर में एक बार फिर स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जुनवानी स्थित चौहान बिजनेस पार्क में संचालित 3 स्पा सेंटरों — लोरेंज और ली वेलनेस — में छापा मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इन दोनों स्पा सेंटरों के खिलाफ लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने योजना बनाकर एक पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके संकेत मिलते ही टीम ने छापा मारा।
👉ऐसे की गई कार्रवाई

छापेमारी की कार्रवाई एडिशनल एसपी (ICUAW) पद्मश्री तंवर, सीएसपी दुर्ग भारती मरकाम और स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में की गई।पुलिस के अंदर घुसते ही स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया गया।लोरेंज स्पा सेंटर से 3 युवतियां, 2 ग्राहक, मैनेजर और एक वर्कर हिरासत में लिए गए।
ली वेलनेस स्पा सेंटर से 2 युवतियां, 2 ग्राहक, एक मैनेजर और कुछ महिला वर्कर्स को पुलिस ने पकड़ा।
👉लगातार मिल रही थीं शिकायतें
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चलने की शिकायतें मिल रही थीं। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह रेड की गई।
सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
👉स्पा सेंटरों पर पुलिस की लगातार निगरानी
भिलाई क्षेत्र के सुपेला और स्मृति नगर थाना क्षेत्रों में ऐसे कई स्पा सेंटर हैं, जहां पुलिस पहले भी छापेमारी कर चुकी है। बावजूद इसके, कुछ जगहों पर यह अवैध कारोबार जारी रहता है।
अधिकारियों का कहना है कि इस बार की कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायतों और सतर्क निगरानी के आधार पर की गई, जिससे सफलता मिली।
