कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष प्रदेशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत बड़े पैमाने पर सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्योत्सव स्थल, नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा, जिनमें कोरबा जिले के 16,480 हितग्राही भी शामिल रहेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मई 2025 से अब तक राज्य में 3.51 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इनमें से कोरबा जिले में 16,480 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इन सभी पात्र परिवारों को अपने “स्वप्निल आशियाने” की चाबी मिलने जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामूहिक गृह प्रवेश समारोह पारंपरिक उत्सव की तरह मनाया जाएगा। नवनिर्मित घरों को दीपक, रंगोली, साज-सज्जा से सजाया जाएगा तथा हितग्राहियों का पारंपरिक विधि-विधान से स्वागत कर आभार पत्र, खुशियों की चाबी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे।
जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने बताया कि कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में इस आयोजन को उत्सवमय और प्रेरणादायक बनाने की पूरी तैयारी की गई है। जनपद पंचायतों के अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि हर हितग्राही का गृह प्रवेश गरिमा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके।
सीईओ जिला पंचायत श्री नाग ने कहा कि यह अवसर न केवल एक सरकारी योजना की सफलता का प्रतीक होगा, बल्कि उन हजारों परिवारों के लिए जीवन में स्थायित्व और सम्मान का नया अध्याय भी लिखेगा, जो अब अपने सपनों के घर में दीपावली जैसी रोशनी के बीच प्रवेश करेंगे।
