धमतरी। धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे फरियादी युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और जैसे ही माचिस से आग लगाने वाला था, तभी वहां मौजूद कर्मचारियों को इसकी भनक लगी, जिसके बाद वहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ा. समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया वरना बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक़, धमतरी कलेक्ट्रेट में हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी जनदर्शन का आयोजन किया गया था. जिसमे फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इसी बीच एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल और माचिस लेकर धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंचा था.
जमीन बंटवारे को लेकर था परेशान

फरियादी युवक की पहचान देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है. वह भखारा तहसील के रामपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है देवेंद्र कुमार साहू जमीन का बंटवारा नहीं मिलने से परेशान था. इसे लेकर वह कई बार कलेक्टर दफ्तर भी गया. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने गांव के कोटवार और पटवारी पर मिली भगत कर उन्हें उनके हक से वंचित किये जाने का आरोप लगाया है. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
अपर कलेक्टर ने दी समझाइस

इस घटना के बाद अपर कलेक्टर रीता यादव ने बताया कि मामला तहसील, एसडीएम न्यायालय और रायपुर आयुक्त तक चल चुका है. मामले का निराकरण किया जा चुका है एवं वर्तमान में मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है. इस पर और ज्यादा नही कह सकती है, युवक को समझाइश दी जाती है कि वे इस तरह की हरकतें न करे.
