हसदेव एक्सप्रेस न्यूज मुंबई खेल। डीवाई पाटिल स्टेडिम मुंबई में आयोजित महिला वनडे विश्वकप 2025 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त देकर भारत पहली बार विश्वविजेता बन गया। ढाई दशक बाद महिला वनडे विश्वकप को नया विश्व विजेता मिला। कप्तान हरमनजीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 298 रनों के लक्ष्य का बखूबी बचाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 246 रनों पर समेट इतिहास रच दिया है। दो बार (2005 ,2017) फेल होने के बाद आखिरकार हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे । लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, शेफाली ने दो विकेट हासिल किए।


इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं। महत्वपूर्ण मैच में शेफाली शतक लगाने से चूक गईं। उन्होंने 87 रन की पारी खेली।
जेमिमा रोड्रिग्स (24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 58 रन बनाकर रन आउट हुईं। ऋचा घोष ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। ऋचा ने 24 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। खाका के नाम तीन विकेट रही।299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की 101 रनों की शतकीय पारी के बावजूद नियमित अंतराल में विकेट गिरने की वजह से 246 रनों पर सिमट गई। जहां दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके तो वहीं शेफाली वर्मा ने भी 2 विकेट चटकाए। चरणी ,रेणुका ठाकुर ने भी शानदार गेंदबाजी की।
👉शेफाली प्लेयर ऑफ द मैच बनीं




शेफाली वर्मा ने जहाँ 87 रनों की शानदार पारी खेली,वहीं 2 अहम विकेट भी झटके। ऑलराउंडर मैच का रुख पलटने वाले प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
👉दिप्ती शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज


विश्वकप में ऑलराउंडर दिप्ती शर्मा ने 20 विकेट झटकने के अलावा अहम मौकों पर बल्ले से भी जौहर दिखाया। जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
👉ICC चेयरमैन ने दिया ट्रॉफी ,भारत की महिला क्रिकेट को मिलेगा नया आयाम

ICC के चेयरमैन जय शाह ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को विनिंग ट्राफी दी,इसके साथ ही जश्न का सिलसिला शुरू हो गया।भारत की महिला विश्व कप जीतने के बाद अब पूरे देश में महिला क्रिकेट को नया आयाम मिलेगा।
👉ICC से 39 .55 करोड़ की विनिंग राशि ,BCCI ने भी 51 करोड़ की प्राइज मनी का किया ऐलान
विश्व विजेता भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हो रही। जहाँ ICC की ओर से 4.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (39.55 करोड़) की इनामी राशि मिली है तो वहीं BCCI ने भी टीम एवं सपोर्ट स्टॉफ के लिए 51करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की है ।BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी घोषणा की है।
👉मैच में दिग्गज रहे मौजूद


महिला वनडे विश्वकप के फाइनल मैच में पूर्व पुरुष दिग्गज खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ,सुनील गावस्कर,वीवीएस लक्ष्मण ,समेत पूर्व कप्तान एवं वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अपानी पत्नी रितिका सजदेह के साथ स्टेडियम में मैच देख भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते दिखीं। कई दिग्गज पूर्व महिला खिलाड़ी भी मैच में भारतीय टीम का हौसला बढाते दिखीं।
👉जीत के बाद मोमेंट्स












